शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले NSUI नेता को नजरबंद किया गया है। पुलिस ने एनएसयूआई नेता रवि परमार को अस्पताल से हिरासत में लिया है। दरअसल, कल रवि ने PM मोदी से मिलने के लिए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देने के लिए पीएम से मुलाकात का समय मांगा था।
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पीएम मोदी से मुलाकात करवाने का आग्रह किया था। रवि ने पत्र में लिखा- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI मेडिकल विंग का प्रतिनिधित्व मंडल प्रधानमंत्री से भोपाल आगमन पर मुलाकात कर मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोटाले की शिकायत सौंपना चाहता हैं। PM मोदी से मुलाकात करवाने की कृपा करें। जिसके बाद आज उन्हें हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजधानी भोपाल में मेगा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक