nsui

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज स्कूल शिक्षामंत्री के घर के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। गिनती की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ता पुलिस पर भारी पड़े। पुलिस वालों को चकमा  देकर कार्यकर्ता मंत्री के बंगले तक जा पहुँचे। बड़ी मशक्त के बाद पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पाए। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस वालों के बीच जमकर झड़प भी हुई। सीएसपी संजय ध्रुव और एनएसयूआई नेता शांतनु झा के बीच नौबत हाथापाई तक की आ गई थी। एनएसयूआई का यह प्रदर्शन ओपन स्कूल की किताबे छापने में हुए घोटाले को लेकर था। एनएसयूआई का आरोप है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव सुधीर अग्रवाल ने ओपन स्कूल की किताबे छापने में 8 करोड़ का घोटाला किया है। और इससे बचने के लिए अब वह मंत्री के शरण में पहुँच रहे हैं। ओपन स्कूल के नतीजे आज माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यलय में जारी होना था लेकिन विवाद को देखते हुए माशिमं सचिव ने मंत्री निवास में परिणाम जारी करवाया। एनएसयूआई ने चेतावनी है कि अगर मामले की जांच नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

देखें वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8D1DAU-MFxM[/embedyt]