आकाश श्रीवास्तव, नीमच। शहर के नीमच डाक बंगले के समीप सालों से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण करके रह रहे लोगों ने अतिक्रमण हटाने आई प्रशासनिक अमले पर पथराव कर दिया। जैसे ही जिला प्रशासन के अमले ने जेसीबी से मकान तोड़ना शुरू किुया। रहवासियों ने हंगामा कर दिया और पथराव करने लगे।इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और लोगों को लाठी चार्ज करके खदेड़ा। कई लोगों को हिरासत में भी लिया।

इसे भी पढ़ेः मेरा क्या कसूर ‘मां’! जन्म देने के बाद नवजात को झाड़ियों में फेंक आई कलयुगी मां, घंटों ठंड में ठिठुरता रहा मासूम, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल 

दरअसल इस पूरी जमीन पर अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा करके बस्ती बना रखई है। जमीन हाउसिंग बोर्ड की हैं। इस दौरान प्रशासन ने कई बार खाली करने के लिए लोगों को नोटिस भी दिए मगर जमीन खाली करने से लोगों ने इंकार कर दिया।

सोमवार प्रशासनिक अमला पुलिस को साथ कब्जा हटाने पहुंची। इस दौरान लोग घरों में कद हो गए और घरों को खाली करने के मना कर दिया। पुलिस ने चेतावनी देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू की कब्जाधारी पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए। साथ ही पथराव करने लगे।

इसे भी पढ़ेः MP में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार से निकाले गए शव

वही हंगामे की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से चर्चा की। फिलहाल प्रशासन ने सभी को 3 दिन में मकान खाली करने की अनुमति देते हुए राहत दी है। मामले पर एसडीएम ममता खेड़े का कहना है कि लंबे समय से यह हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर रह रहे हैं। कई बार इनको नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन यह यहां से नहीं हटे। फिलहाल 3 दिन का समय उन्होंने दिया है। यदि 3 दिन मैं नहीं हटे तो प्रशासन पूरे सामर्थ्य के साथ कार्रवाई करेगा।

इसे भी पढ़ेः रिश्वतखोर निकली रेड और पीली साड़ी वाली मैडम: महिला लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, बोली- CEO साहब मांग रहे पैसा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus