रायपुर. अजीत जोगी अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. इस बात की जानकारी खुद मेंदाता अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी है. बुलेटिन में बताया गया है कि अजीत जोगी का आईसीयू में सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद आज डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर जतिन मेहता ने उन्हें मेदांता अस्पताल के ही एक प्राइवेट रूम में स्थानांतरित कर दिया है.

संक्रमण के कारण शरीर में आई कमजोरी को कुछ दिनों तक उनको मेदांता अस्पताल में रखकर फिजियो थेरेपी (व्यायाम) और अन्य उपचार के माध्यम से दूर किया जावेगा. मेदांता अस्पताल मैनज्मेंट ने  जोगी को संक्रमण से बचाने और आराम दिलाने हेतु उनको कम से कम व्यक्तियों से मिलने का निर्णय लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने प्रतिदिन शाम 05 से 07 बजे तक मिलने हेतु समय निर्धारित किया है.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज लगातार जारी है. आपको बता दें कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद से ही उनके चाहने वाले उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे थे. यहां तक कि लोगों ने खास प्रार्थना और हवन पूजा भी किया था.