रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोशिशों ने एक नया मुकाम हासिल किया है. राजधानी में जहां इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम की नींव रखी जा चुकी, भूमि का आवंटन हो चुका है, तो अब रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी और बिलासपुर में एक्सिलेंस सेंटर की स्थापना की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ ने खेल की दुनिया में लंबी छलांग लगाई है.

इस विशेष उपलब्धि पर छग ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिए खेल प्राधिकरण को अधिकार दिया जाना चाहिए, जिसमें ओलम्पिक संघ भी सहभागी बनने के लिए तत्पर है.