नितिन नामदेव, रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे हैं. ओम माथुर ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छग दौरे को लेकर कहा कि कल बैठक होगी. पॉलिटिकल प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. आगे तीन-चार माह योजना की रणनीति के बारे में बात करेंगे. आज रात में भी महामंत्रियों के साथ बैठक होगी. यह संगठनात्मक दौरा है.

वहीं माथुर ने कर्नाटक चुनाव में मोदी और शाह को नकारने के कांग्रेस के आरोप पर कहा कि कांग्रेस क्या कहे क्या नहीं कहे दूसरा विषय है, हार हुई है निश्चित हुई है, इस हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे.

इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा था कि 75 सीट के साथ कांग्रेस सत्ता में आ रही है, जिस पर भाजपा प्रभारी ने कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल के नेता को बोलने का अधिकार है, उनके बारे में जवाब देना मेरा अधिकार नहीं है, चुनाव आएगा और चुनाव के जब परिणाम आएंगे तब पता चल जाएगा.

इसके अलावा नंदकुमार साय ने कहा था कि भाजपा के और भी लोगों का कांग्रेस में प्रवेश होगा. इस पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि कोई भी कुछ कहे अब वह गए हैं जाना नहीं चाहिए था, पार्टी ने सब कुछ दिया उनको, विधायक, लोकसभा, राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष भी रहे. एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रहे. लोकतंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र है.

माथुर ने कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की चर्चा को लेकर कहा कि कांग्रेस कभी एक नहीं थी, वहां आगे भी एक नहीं रहेगी. पिछली बार भी जनता एलाइंस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी.इस बार भी वह प्रयत्न कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल में क्या हो रहा है. यहां पर भी ऐसी सरकार बनी थी. राजस्थान में भी ऐसी बनी थी, जो एक बार बैठ गया, कांग्रेस की परंपरा है, कोई संवैधानिक व्यवस्था नहीं है. संगठनात्मक व्यवस्था नहीं है. एक बार किसी तरह कुर्सी हथिया लो, फिर अगले को ढाई साल के बजे 5 साल तक लटका दो.

Om Mathur CG tour
Om Mathur CG tour

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus