रायपुर। बीते दिनों आदिम जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की विशेष सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने आदिवासी  बच्चों को बद्तमीज़ और गंवार कहते हुए अपने केबिन से निकल जाने को कहा था. जिसके बाद करीब सैकड़ों बच्चे अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री केदार कश्यप के बंगले पहुंचे थे .अधिकारी के व्यवहार से बच्चे काफी दुखी थे और इसी बात को लेकर मंत्री केदार कश्यप से मिलने पहुंचे थे.

मंत्री केदार कश्यप खुद आदिवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन क्षेत्रों से आने वाले बच्चों से इनका ख़ास लगाव भी है ,यही वजह है की बच्चे भी उम्मीद लेकर पहुंचे थे, हालांकि बस्तर दौरे पर रहने की वजह से बच्चों की मुलाकात मंत्री जी से नहीं हो पाइ थी…

अब मंत्री केदार कश्यप ने इस मामले पर अपना बयान दिया है…उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और अधिकारी के  छुट्टी पर रहने की वजह से इस मामले पर बात नहीं हो पाइ है,अब जल्द ही अधिकारी और बच्चों से बात करके मामले पर संज्ञान लेंगे और उचित कारवाइ करेंगे.

यह भी पढ़ें 

Exclusive: IAS अधिकारी रीना कंगाले ने आदिवासी छात्रों से किया दुर्व्यवहार, ‘आपत्तिजनक’ भाषा का किया इस्तेमाल