रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव मतदान के लिए गिनती से एक महीने ही बाकी रह गए हैं. इसी वजह से पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरु हो गया है. छत्तीसगढ़ में विकास की चिड़िया की बहस शुरु हो गई है. पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े भी अपना रहे हैं. अब हम असल मुद्दे पर आते हैं. आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाला सीरियल तो जरुर देखा होगा. जिसमें चश्मे को उल्टा दर्शाया गया है. इसी के तर्ज पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियों में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के तर्ज पर कांग्रेस ने सरकार की “फर्जी विकास” करार देते हुए उल्टे चश्मे का वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो के जारी होते ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को अब तक ट्विटर में 14 हजार 8 सौ से अधिक लोगों ने अब तक इस वीडियो पर ट्विट किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कोई इसे कांग्रेस की रणनीति बता रहा है, तो कोई इसे सही बता रहा है. महज़ चंद घंटे में इसने नया रिकार्ड बना लिया. सोशल साइट ट्विटर पर अब ये टॉप ट्रेंड कर रहा है. इसने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुए ट्वीट को पछाड़ दिया.

कांग्रेस के इस वीडियो में ‘रमन का उल्टा चश्मा’ दिखाया गया है. इसमें बीजेपी सरकार के विकास के दावे को चुनौती दी गई है. सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो छा गया. इस वीडियो में दिखाया गया है कि रमन सिंह का उल्टा चश्मा पहनने पर विकास दिखता है. लेकिन जैसे ही चश्मा उतारा जाता है, विकास गायब हो जाता है. विकास की जगह जनता की परेशानियां नज़र आती हैं.

खैर अब चुनाव मतदान मात्र गिनती से एक महीने ही बाकी रह गए तो इस तरह के वीडियो लगातार जारी होता रहेगा. चुनावी दौर में राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप लगना तो लाजमी है. जनता आने वाले दिनों में फैसला तो सुना ही देगी. अब आप ये वीडियो देखकर खुद ही समझ जाइये की कांग्रेस इस वीडियो के माध्यम से क्या कहना चाहती है.

कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो…

   [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=plv9OUjNxME[/embedyt]