ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ट्रेंडी और सबसे अलग दिखने का शौक रखने वाली ladies को ऑनलाइन शॉपिंग का ज्यादा क्रेज रहता है. इसका कारण ये है कि एक तो ऑनलाइन शॉपिंग पॉकेट फ्रेंडली होती है और दूसरा यहां भारी Discount भी मिलता है.

हम आपको India की कुछ ऐसी ऑनलाइन साइट्स के बारे में बता रहे हैं. जहां से आप किफायती और ट्रेंडी कपड़ों की ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) कर सकती हैं.

Flipkart

फ्लिपकार्ट ऐसी साइट हैं जहां से Ladies सस्ते में ट्रेंडी कपड़ों की शॉपिंग कर सकती हैं. इसके अलावा इस साइट पर कपड़ों की कई वैरायटी भी मिलती हैं. Flipkart पर ज्यादातर शर्ट्स और टी शर्ट्स पर 70% तक का डिस्काउंट रहता है. सबसे अच्छी बात ये है कि नवरात्र शुरू हो गए हैं. लगभग सभी प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. साड़ी, सलवार-कुर्ता, जींस और जूलरी पर भी 30 से 40% तक का डिस्काउंट Available रहता है.

Amazon

ये साइट Ladies की सबसे फेवरेट साइट मानी जाती है. क्योंकि यहां कपड़ें ट्रेंडी होने के साथ ही Reasonable रेट पर मिलते हैं. New Delhi की अनुभा का कहना ‘जब भी मुझे ऑनलाइन शॉपिंग करनी होती है तो मैं Amazon से ही करती हूं. क्योंकि यहां मुझे कपड़ों की अच्छी Variety मिलती है. मेरा साइज ‘M’ है जो आमतौर पर मुश्किल से ही मिलता है. क्योंकि ये बहुत कॉमन होता है और जल्दी सेल हो जाता है.’ इसलिए मेरी First choice यही साइट रहती है.

Ebay

ई कॉमर्स साइट ebay पर लड़कियों के लिए कुर्ती सलवार और साड़ी का सस्ता और अच्छा Collection मिलता है. यानी की 50 से 70% तक का डिस्काउंट आपको हमेशा मिलेगा. अगर आप थोक के भाव में Grocery शॉपिंग करना चाहती हैं तो एक बार ebay साइट पर जरूर visit करें.

Jabong

ई-कॉमर्स साइट Jabong पर लड़कियों के लिए साड़ी, डेनिम, सूट और ड्रेस की करीब 88941 variety हमेशा मिलती है. कई कपड़ों पर 50% से ज्यादा का डिस्काउंट भी मिलता है. अगर आपको कम पैसों में Branded Makeup Products की शॉपिंग करनी है तो आप Jabong पर कभी भी visit कर सकती हैं.