नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ की. अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम द्वारा 3 घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया गांधी दोपहर करीब 2 बजे ईडी मुख्यालय से निकलीं. इससे पहले, सुबह 11 बजे वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी कार्यालय पहुंचीं. सोनिया गांधी की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय एजेंसी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पूछताछ के दौरान ऑफिस में अलग कमरे में मौजूद रहने की इजाजत दी.

ये भी पढ़ें: Traffic Alert: सोनिया गांधी से आज ED फिर करेगी पूछताछ, कांग्रेसी करेंगे विरोध-प्रदर्शन, कांवड़ियों की भी होगी वापसी, इन जगहों पर जानें से बचें

बेटी प्रियंका के साथ ईडी ऑफिस पहुंची थीं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी 21 जुलाई को पहले दौर की पूछताछ के लिए दोपहर करीब 12.10 बजे ईडी मुख्यालय पहुंची थीं. उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. राहुल गांधी मां को ईडी मुख्यालय पहुंचाकर जल्द ही निकल गए, मगर प्रियंका अपनी मां की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां रुक गईं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, सोनिया से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे.

लगभग 50 सांसदों को किंग्सवे कैंप में रखा गया

इधर सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दिया. इसके बाद पुलिस ने कई सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार को हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय राजधानी में किंग्सवे पुलिस कैंप में नई पुलिस लाइन में रखा गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली जिला) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि “राहुल गांधी के साथ लगभग 50 सांसदों को संसद के पास उत्तरी फव्वारे से हिरासत में लिया गया था. उन्हें किंग्सवे कैंप में हिरासत में रखा गया है.”

ये भी पढ़ें: मुफ्त में सीखिए इंग्लिश बोलना, अब 16 साल से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा बोलेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, राज्य सरकार शुरू कर रही निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स

संसद से राष्ट्रपति भवन तक किए गए विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेसी

राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद से राष्ट्रपति भवन तक किए गए विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिया गया था. हालांकि, जैसे ही सांसद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया. इसके बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सांसद संसद के पास सड़क के बीचोंबीच धरने पर बैठ गए और जांच एजेंसी ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में राहुल गांधी सहित कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और एक बस में किंग्सवे पुलिस कैंप के नए पुलिस लाइन ले जाया गया.