कुमार इंदर,जबलपुर। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद जबलपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में शराब दुकान का विरोध बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज शहर में दो जगहों पर शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध (Opposition to open liquor shop in Jabalpur) हुआ. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सौरभ नाटी शर्मा ने सरकार का पुतला भी दहन किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोले जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि नई शराब नीति सिर्फ एक दिखावा है, बल्कि नई शराब नीति आने के बाद और तेजी से रहवासी इलाके में शराब दुकान खोली जा रही है. जिस जगह दुकान खोली गई है उसके 100 मीटर के दायरे के अंदर ही स्कूल, मंदिर, कॉलेज और कई शैक्षणिक संस्थान है. बावजूद इसके यहां पर शराब दुकान खोली जा रही है.

कुलसचिव के केबिन में घुसकर गुंडागर्दी करना पड़ा महंगा, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 3 छात्रों को किया निष्कासित, हॉस्टल से भी हुए बेदखल, RDVV यूनिवर्सिटी का मामला

शौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की मिलीभगत से ये खेल खेला जा रहा है. यही नहीं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सौरभ नाटी शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह से शराब दूकान खुलने का सिलसिला बंद नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी अपना आंदोलन और उग्र आंदोलन करेगी. आज इससे पहले दिनदयाल उपाध्याय वार्ड में भी शराब दुकान खोले जाने का जमकर विरोध हुआ. यहां लोगों ने शराब दुकान पर ताला जड़ दिया.

EXCLUSIVE- संस्कारधानी की बेटी दीक्षा का कमाल: मेहंदी से बनाई 9 फीट लंबी और 6 फीट चौड़ी तिरुपति बालाजी की पेंटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

शराब दुकान को लेकर अब तक कहां-कहां हुआ विरोध

11 अप्रैल को दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर न केवल विरोध प्रदर्शन किया बल्कि शराब दुकान में ताला जड़ दिया.

11 अप्रैल को चेरीताल स्थित शराब दुकान को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया.

8 अप्रैल को रांझी के गांधी चौक इलाके में भी स्थानीय लोगों ने नई शराब दुकान खोलने को लेकर भारी बवाल किया था, यहां स्थानीय महिलाओं ने शराब दुकान पर पत्थर और डंडे बरसाए थे मामला बढ़ता देख बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने हाथों से शराब दुकान में तालाबंदी की.

4 अप्रैल को गोरखपुर इलाके में शराब दुकान को लेकर महिला सड़कों पर उतर आए और भारी नारेबाजी करते हुए शराब दुकान को बंद करने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चार्ज कर दिया.

1 अप्रैल को बरगी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चरगंवा के बिजौरी गांव में कांग्रेस विधायक संजय यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने सड़क जाम कर दी.

31 मार्च को गोरखपुर इलाके में कांग्रेस विधायक तरुण भनोट के नेतृत्व में शरब दूकान का विरोध किया गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus