संतोष गुप्ता,जशपुर.जिले के पत्थलगांव के ग्राम लुडेग की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी में अनियमितता एवं घोटाले की जांच पूरी होने के बाद कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला पूरी तरह सख्त हो गई हैं. इसी के तहत उन्होंने अपराधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश पत्थलगांव एसडीएम को दे दिए हैं.

इसके पहले कलेक्टर के निर्देशन में पत्थलगांव एसडीएम के द्वारा जांच की गई. जिसमें आदिम जाति सहकारी समिति लुडेग तहसील पत्थलगांव के प्रबंधक जगदीश यादव के द्वारा वर्ष 2013-14, 2015 एवं 2015-16 की अवधि में 265 किसानों का 12481 क्विंटल धान की 1 करोड़ 93 लाख 39 हजार 661 रुपए के धान विक्रय कर धान की राशि का गबन किया जाना सही पाया गया था.

साथ ही तत्कालीन अध्यक्ष लघुराम पैंकरा, एवं वर्तमान उपाध्यक्ष जगदीश खुटिया की शामिल होना भी बताया गया है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है. इसके तहत ही कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन से सहमत होकर सबंधित एसडीएम को आदेश दिया है कि आदिम जाति सहकारी समिति लुडेग के प्रबंधक जगदीश यादव, अध्यक्ष लघुराम पैंकरा ,वर्तमान उपाध्यक्ष जगदीश खुटिया एवं प्रबंधक जगदीश यादव के रिश्तेदार जिन्होंने घोटाले में सहयोग किया.

इतना ही नहीं जगदीश यादव के पिता मोहनराम, माता जानकी बाई, चाचा तथा तात्कालीन कम्प्यूटर आॅपरेटर के विरूद्ध भी पत्थलगांव थाने में नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.