सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। संभागीय संयुक्त संचालक, बिलासपुर के सभी स्थानीय परीक्षाओं के ऑनलाइन आयोजित करने के फैसले पर दिनभर मचे बवाल के बाद लोक शिक्षण संचालक ने शाम को फैसले पर रोक लगा दी. संचालक लोकशिक्षण सुनील जैन ने बताया कि देर शाम तक संयुक्त संचालक के आदेश को रोक दिया गया है.

शिक्षा विभाग में अधिकारियों के बीच ही संवाद की क्या स्थिति है, इसका अंदाजा इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि राज्य स्तरीय फ़ैसला हुआ नहीं और संभागीय संयुक्त संचालक ने स्थानीय परीक्षाओं के ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश के बाद दिनभर में हड़कंप मचा रहा. स्थिति को देखते हुए लोक शिक्षण संचालक को इस आदेश को रद्द करना पड़ा है.

इसे भी पढ़े : CG BREAKING: तहसीलदारों ने स्थगित की अनिश्चितकालीन हड़ताल, चार दिनों तक ठप था कार्यालयों में कामकाज…

बता दें कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद प्रदेश के सभी ज़िलों में स्कूल खुल गए हैं. एक माह से अधिक दिनों तक बंद रहने के बाद कक्षाओं के शुरू होने के साथ ही बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ स्थानीय परीक्षा की भी तैयारी शुरू हो गई है. कई निजी स्कूलों ने 21 फ़रवरी के बाद परीक्षा लेने का समय सारणी भी जारी कर दी है.