दिल्ली. जहां एक देश के कई राज्यों में संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती को बैन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फिल्म को बंगाल में दिखाये जाने की बात कही है. उन्होंने यह बयान इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के दौरान दिया है.

कॉन्क्लेव में ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती को कहीं प्रदर्शित नहीं कर सकते, तो हम उनका स्वागत करते हैं. बंगाल हमेशा उनका स्वागत करेगा. वे यहा अपना प्रीमियर कर सकते हैं. यहां तक ​​कि बंगाल पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों के लिए भी खुला है. रचनात्मक लोगों की कोई सीमा नहीं होती है. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है.

गौरतलब है कि करणी सेना सहित कई संगठन, राजनैतिक दल और नेता संजय लीला भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध कर रहे हैं. मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में सत्ताधारी दल ने फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है. पहले इस फिल्म को देश भर में 1 दिसंबर को रिलीज की जा रही थी.