Stock Market Open Today: आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त (Stock Market ) के साथ 70,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Stock Market Open) में भी 90 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. यह 21,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखी जा रही है. Stock Market Open Today: इससे पहले सेंसेक्स 414 अंकों की गिरावट के साथ 69,920 पर खुला. निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट आई. यह 21,033 के स्तर पर खुला. आज बाजार में inoxCVA के शेयरों को अच्छी लिस्टिंग मिली है. इसका शेयर 44% प्रीमियम के साथ 949 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुआ. 14 से 18 दिसंबर के बीच खुले इस आईपीओ में शेयर का बेस प्राइस 660 रुपये रखा गया था. इनोवा कैपटैब लिमिटेड का आईपीओ 21 दिसंबर को खुल गया है, जो 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा. इश्यू का प्राइस बैंड ₹426-₹448 है. कंपनी 570 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लाई है. 2005 में बनी कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है. बुधवार (20 दिसंबर) को शेयर बाजार में करीब 1.50% की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 930 की गिरावट के साथ 70,506 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 302 अंकों की गिरावट आई. यह 21,150 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट रही. कल बाजार बंद होने से पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,913.07 और निफ्टी ने 21,593.00 का स्तर छुआ. छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें