सुशील खरे, रतलाम।  मध्य प्रदेश के रतलाम में मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की रात जमकर हंगामा हुआ। डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल के बीच मारपीट हुई है। एमटीए अध्यक्ष उनके घर अपने साथियों के साथ चर्चा करने गए। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट का यह मामला थाने पहुंच गया। थाने पर एक पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई जबकि दूसरे का आवेदन लिया गया है। 

सेक्स से इनकार करने पर दी दर्दनाक मौत: लिव-इन-पार्टनर ने कैंची मारकर की थी युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डीन से नाराज डॉक्टरों ने थाना परिसर में ही डीन को हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। इधर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) अध्यक्ष डॉ. बघेल ने डीन डॉ. गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार से स्टॉफ के साथ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उनकी मांग है कि जब तक डीन डॉ. गुप्ता को नही हटाया जाएगा, उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता मंगलवार रात को पत्नी डॉ. रेखा गुप्ता के साथ औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मेडिकल कॉलेज कैम्पस में प्रोफेसर बिल्डिंग के 204-डी ब्लॉक में रहते हैं। डॉ. गुप्ता के अनुसार 12 दिसंबर, 2023 को मेडिकल कॉलेज के सह प्राध्यापक (निश्चेतना) डॉ. राहुल मैड़ा की पत्नी को कॉलेज में ही प्रसव हुआ। डॉ. मैड़ा ने इसकी जानकारी विभागाध्यक्ष को दिए बिना ही प्रसव करवा लिया और बिना किसी पूर्वानुमति के प्रायवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया। किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने से उक्त प्रायवेट वार्ड बंद था। इसलिए डॉ. गुप्ता ने डॉ. मैड़ा को उनकी पत्नी को प्रायवेट वार्ड के बजाय प्रसूति वार्ड में ही शिफ्ट करने के लिए कहा था।

निजी कंपनी के सेल्समैन से 1 लाख की लूट: बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटे कैश, पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज की FIR

डॉ. गुप्ता के अनुसार रात को करीब 8.10 बजे वे और उनकी पत्नी रेखा गुप्ता कॉलेज कैंपस स्थित अपने आवास में थे। तभी घर की डोरबेल बजी। इससे उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने मेडिकल कॉलेज में ही पदस्थ प्रोफेसर डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेन्द्र डावर और डॉ. शैलेन्द्र चौहान खड़े थे। डॉ. गुप्ता का आरोप है कि तीनों डॉक्टर उनसे विवाद करते हुए गाली-गलौच करने लगी। वे घर के अंदर घुस गए और डॉ. गुप्ता के साथ मारपीट करने लगे। यह देख पत्नी डॉ. रेखा गुप्ता बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी डॉक्टरों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर गाली-गलौच की। पूरी घटना पड़ौसी कोमल लिखार ने भी देखी। तीनों आरोपी जाते-जाते बोल गए कि आइंन्दा स्टाफ के लोगों को प्रायवेट वार्ड में भर्ती करने से मना किया तो वे उन्हें (डॉ. गुप्ता को) जान से खत्म कर देंगे। डॉ. गुप्ता दंपति की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर और डॉ. शैलेंद्र के खिलाफ भा.दं.वि. की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

एमटीए के अनुसार जब इस बारे में एमटीए पदाधिकारी डीन डॉ. गुप्ता से बात करने पहुंचे तो वे शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने एमटीए अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल से झूमा-झटकी भी की। एमटीए का आरोप है कि डॉ. गुप्ता ने अपने प्रभाव का प्रयोग कर डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेन्द्र डावर एवं डॉ. शैलेन्द्र चौहान के विरुद्ध थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवाई है। इस तानाशाही पूर्ण रवैये से सभी चिकित्सा शिक्षक आहत हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक डॉ. गुप्ता को डीन पद से नहीं हटाया जाता तब तक सभी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

MP में राजस्थान के बदमाशों का आतंक: चंबल पार कर रहे रेत खनन, हथियारों के साथ तस्वीरें वायरल, दो समूहों के बीच गैंगवार की आशंका

फिलहाल डीन की रिपोर्ट पर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर 3 नामजद डॉ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि आरोपी डॉ की तरफ स आवेदन लेकर जांच की जा रही है। बड़ी बात 1 और है कि जिस मेडिकल कॉलेज के डॉ गुप्ता डीन हैं वहीं उनका मेडिकल हुआ साथ ही उन्होंने अपने निवास घटनास्थल जाकर पुलिस और मीडिया को तोड़फोड़ और मारपीट स्थान दिखाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus