Share Market Latest News: मंगलवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 210 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 690.99 के स्तर पर काम कर रहा था. निफ्टी फिफ्टी 57 अंक की बढ़त के साथ 20744 अंक के स्तर पर खुला.

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी बैंक इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि निफ्टी आईटी हल्की कमजोरी के साथ काम कर रहा था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और आयशर मोटर्स के शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज की जा रही थी.

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की सभी नौ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही थी. अदानी एंटरप्राइजेज 1.48 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था जबकि अदानी विल्मर के शेयरों में सबसे कम बढ़त रही.

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मल्टी-बैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो पटेल इंजीनियरिंग, ओम इंफ्रा, देवयानी इंटरनेशनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कामधेनु लिमिटेड, टाटा मोटर्स, स्टोव क्राफ्ट, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गति के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली. लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल. जबकि यूनी पार्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयर हल्की कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे.

मंगलवार को प्री ओपन ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 303 अंक ऊपर 69,168 के स्तर पर जबकि निफ्टी 50 अंक ऊपर 20808 के स्तर पर काम कर रहा था. मंगलवार को एशियाई शेयर बाज़ार तीन हफ़्ते के सबसे निचले स्तर पर गिर गए. बॉन्ड और डॉलर में तेजी इसलिए आई क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती का दबाव है. अमेरिका में नौकरी के आंकड़े जारी होने के बाद फेडरल रिजर्व के इस कदम का क्रियान्वयन देखने को मिल सकता है.

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर मजबूत हुआ और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. गिफ्ट निफ्टी 43 अंक की कमजोरी पर काम कर रहा था. इससे यह संकेत मिल रहा था कि भारत में शेयर बाजार का कामकाज कमजोर शुरुआत के साथ शुरू हो सकता है.