कराची। पाकिस्तान के मानवीय सेवा के लिए विख्यात इधी फाउंडेशन ने भारत को कोरोना वायरस के दूसरे लहर से निपटने के लिए 50 एंबुलेंस देने की शुक्रवार को पेशकश की है. इस संबंध में इधी फाउंडेशन के संस्थापक दिवंगत अब्दुल सत्तार इधी के बेटे और डायरेक्टर फैसल इधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

फैसल ने इस्लामाबाद स्थित दूतावास के माध्यम से भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि आपके देश में कोरोना महामारी के गंभीर असर को देखते हुए हमें बहुत अफसोस हो रहा है. एक पड़ोसी दोस्त होने के नाते हमें आपके साथ पूरी सहानुभूति है और ऐसी विकट स्थिति से उबरने के लिए 50 एंबुलेंस के साथ हम अपनी सेवा के जरिए आपकी मदद करना चाहते हैं.

फैसल इधी ने एक समाचार को फोन के जरिए कराची से बात करहते हुए कहा कि समाचारों में भारतीय लोगों को तकलीफ में देखकर संगठन ने मदद करने का फैसला लिया है. लोगों को परेशानी में देखकर हमें दुख हुआ. हमने पाकिस्तान भर में कोविड-19 से निपटने में मदद की है, और हम ऐसी स्थिति में काम करने का अनुभव है. इस वजह से हमने सेवा का हाथ बढ़ाया है.

फैसल ने बताया कि अगर भारतीय सरकार की ओर से इजाजत मिली तो हम मानसिक और शारीरिक तौर पर जाकर किसी भी तरह से मदद करने को तैयार हैं. हम भारतीय अथारिटी को पूरी तरह से मदद करेंगे और किसी भी शहर में जाकर काम करने की इजाजत दिए जाने पर काम करने को तैयार हैं. इधी फाउंडेशन ने अपने पत्र में काम करने की इजाजत दिए जाने पर भारतीय अथारिटी को बिना किसी परेशानी के पूरी मदद का आश्वासन देते हुए जरूरत के हिसाब से अपने स्तर पर तमाम व्यवस्थाएं करने की बात कही है.