दिल्ली. पाक सेना के यह स्वीकार करने के बाद कि भारतीय सैन्य विमानों ने एलओसी पार करके पाक धरती पर हमला किया है, पाकिस्तानी संसद में इमरान सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। पाक सांसदों ने संसद में इमरान खान के खिलाफ ‘शेम-शेम’ के नारे लगाए और कहा, सुबह 3:30 बजे पाकिस्तान की इज्जत चली गई।

सांसद फख्र इमाम ने कहा कि मोदी जैसा पाक विरोधी नेता नहीं हुआ और शायद ही कोई कोई दूसरा भारतीय नेता हमारे इतना खिलाफ होगा। सांसद अयाज सादिक ने कहा, जब से मोदी सरकार आई है हमारे पास इकट्ठा होने के अलावा कोई चारा नहीं है। पाक विदेश मंत्री ने अपनी जापान यात्रा रद्द कर दी।

इस बीच बौखलाए पाक ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत करने का फैसला लिया और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपनी जापान यात्रा रद्द करते हुए देशवासियों से धैर्य रखने की अपील की और तिलमिलाकर कहा कि पाक को जवाब देना आता है।

पाक की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) में सुषमा स्वराज के गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पाक से इस सम्मेलन का बायकाट करने की मांग की। हिना ने कहा कि इमरान सरकार बताए कि भारत का जवाब पाक कैसे देगा और उसका क्या असर होगा।  

पाक की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इमरान खान पर बरसते हुए कहा कि पाक में आपातकाल जैसे हालात हैं। भारत के इस हमले के बाद पाक में संयुक्त संसद सत्र बुलाया जाना चाहिए और पीएम इमरान खान खुद आकर इस पर सफाई दें।