दिल्ली. कुलभूषण जाधव की उनके परिजनों के साथ मीटिंग के मुद्दे पर हर तरफ किरकिरी करा चुके पाकिस्तान के एक के बाद एक झूठ बेनकाब हो रहे हैं. इस बार पाकिस्तान के झूठ को लल्लूराम डॉट कॉम ने बेनकाब किया है.

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने पाकिस्तानी मीडिया को दुबई स्थित सऊदी जर्मन हास्पिटल की रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया है कि कुलभूषण जाधव पूरी तरह से फिट हैं. उस रिपोर्ट की एक कापी लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब दुबई स्थित सऊदी जर्मन हास्पिटल से इस बारे में जानकारी लेने के लिए लाइव चैट किया तो अस्पताल ने इस बारे में कोई भी जवाब देने से साफ इंकार कर दिया है.

गौरतलब है कि लाइव चैट में हमने अपना परिचय भारतीय मीडिया हाउस लल्लूराम डॉट कॉम बताकर दिया और कुलभूषण जाधव के बारे में सवाल पूछते ही सऊदी जर्मन हास्पिटल ने चैट डिसकनेक्ट कर दी. अस्पताल की वेबसाइट का यूआरएल भी हमारे पास मौजूद है. उस लाइव चैट से जुड़े सारे रिकार्ड लल्लूराम डॉट कॉम के पास हैं. इतना ही नहीं लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने उस सऊदी जर्मन हास्पिटल को मेल करके भी अस्पताल द्वारा जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट पर जब जवाब मांगा तो हमारे मेल का अस्पताल ने कोई जवाब नहीं दिया है. उधर कुछ भारतीय मीडिया हाउसेस की पड़ताल में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि जिस तारीख को पाकिस्तानी विदेश विभाग कुलभूषण जाधव के उस अस्पताल में जांच कराने की बात कह रहा है उस तारीख को संबंधित डाक्टर ही छुट्टी पर थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कुलभूषण जाधव को उनके घरवालों के साथ बातचीत का मौका देने की बात कही थी. इसके बाद भारत की तरफ से कुलभूषण की पत्नी और उनकी मां को उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान भेजा गया था. पाकिस्तान पहुंचने पर न सिर्फ कुलभूषण जाधव की पत्नी के गहने और जूते तक उतरवा लिए गए बल्कि पाकिस्तानी मीडिया ने उनके साथ जमकर बदसलूकी भी की. पाकिस्तानी मीडिया द्वारा कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने और कुलभूषण के घरवालों द्वारा मुलाकात का सच मीडिया को बताने के बाद पाकिस्तान की हर तरफ किरकिरी हो रही है.

हर तरफ इस मुलाकात की हो रही आलोचला से खिसियाए पाकिस्तान के विदेश विभाग ने अब अपनी इज्जत बचाने के लिए नया बयान दिया है. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि कुलभूषण की उनके घरवालों से ये आखिरी मुलाकात नहीं है. यह उनके घरवालों की आखिरी पाकिस्तान यात्रा नहीं होगी. इस बयान को देकर पाकिस्तान ने ये संदेश देने की कोशिश की कि वह कुलभूषण जाधव को उनके घरवालों से आगे भी मिलने का मौका देता रहेगा. जाहिर सी बात है पहली मुलाकात में पाकिस्तान के रवैय्ये ने उसके झूठ की पोल खोल दी. उधर लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा सऊदी जर्मन अस्पताल से पूछे गए सवालों का अस्पताल प्रशासन द्वारा जवाब न देना इस बात की तरफ साफ इशारा करता है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है. जिसमें पाकिस्तानी सरकार और उसकी एजेंसियों के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत जरूर है. देखना है कि अस्पताल प्रशासन इस बारे में भविष्य में कोई सफाई देता है या नहीं या फिर वो भी पाकिस्तानी सरकार के हाथों की कठपुतली मात्र है.