दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों और आतंकवाद को पालने पोसने से पीछे नहीं रहने वाला है। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान फिर से बेनकाब हो गया है।
पूरी दुनिया में घूम घूमकर पाकिस्तान से आतंकवाद का सफाया होने की बात करने वाले पाकिस्तान की पोल खुद उसके प्रधानमंत्री इमरान खान ने खोल दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की संसद में दिए अपने बयान में अल-कायदा के चीफ और कुख्यात आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ करार दिया है। इमरान खान का मन इतने में ही नहीं भरा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका का साथ नहीं देना चाहिए था।
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब उस पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप लग रहे हैं। इमरान खान ने संसद में कहा कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को ‘शहीद’ कर दिया और पाकिस्तान को बताया तक नहीं। अमेरिका के इस कदम के बाद पूरी दुनिया पाकिस्तान की ही बेइज्जती करने लगी। इमरान ने कहाकि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में सत्तर हजार लोगों को खो दिया लेकिन फिर भी पाकिस्तानी लोगों को दुनियाभर में जिल्लत का सामना करना पड़ा।