स्पोर्ट्स डेस्क. सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी भले ही सभी टीमों के लिए भयभीत करने वाली हो लेकिन भारत के खिलाफ रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले की तैयारियों में जुटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते. इसे भी पढ़ें : पटाखे से पर्यावरण और सेहत को भारी नुकसान, इन राज्यों में लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों को हो सकती है जेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए योजना बनाई है. हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. भारत के साथ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है कि शान मसूद ने सिर की चोट से वापसी कर ली है. बाबर ने बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि शान मसूद उबर चुके हैं. उसने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें : FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर हुआ पाकिस्तान, भारत ने दर्ज कराई आपत्ति, कहा- मनी लांड्रिंग पर जारी रखनी होगी कार्रवाई…

बारिश से ओवर की कटौती होने की स्थिति के लिए तैयार

बाबर ने कहा कि पिच 2 दिन से ढंकी थी, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी. अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिए भी बाबर तैयार है. उन्होंने कहा कि मैच कितने भी ओवरों का हो, हम तैयार हैं. लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिए अच्छा होगा. शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हारिस रऊफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ें : दिवाली की खरीदारी: गोलबाजार की गलियों में निकले CM बघेल, खरीदे मिट्टी के दीये और पटाखे, जानिए कौन सी मिठाईयां खरीदी ?

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप विवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है लेकिन बाबर ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छा रिश्ता है और पेशेवर खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं. इससे मैदान में रिश्तों में भी मदद मिलती है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिए शत प्रतिशत देते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus