नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिलकर लौटीं उनकी मां अवंतिका और पत्नी चेतना आज दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं. वहां हुई बातचीत का उन्होंने ब्योरा दिया. सुषमा स्वराज के साथ आज पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव के परिवार की मीटिंग सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई, जो करीब 3 घंटे तक चली.जाधव के परिवार ने बताया कि उनके साथ इस्लामाबाद में किस तरह का व्यवहार किया गया. साथ ही कुलभूषण जाधव के साथ क्या बातें हुईं. वहीं जाधव ने उन्हें क्या बताया.

पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के मामले में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ने कल सोमवार को अपनी मां और पत्नी से इस्लामाबाद स्थित फॉरेन मिनिस्ट्री में मुलाकात की थी. जाधव और उनके परिवार के बीच ग्लास पार्टिशन था. बातचीत के लिए एक इंटरकॉम का इस्तेमाल किया गया और कई कैमरों की निगरानी में पूरी मुलाकात हुई.

Kulbhushan-Jadhav-familyजाधव की मां और पत्नी की बिंदी-चूड़ी तक उतरवाई गई

चौंकाने वाली बात ये है कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत तो दी गई, लेकिन पड़ोसी देश ने मानवता के मापदंडों का भी ख्याल नहीं रखा. जाधव की पत्नी और मां के कपड़े तक बदलवाए गए. वहीं उनकी चूड़ी-बिंदी तक उतरवाई गई. उससे भी बड़ी बात तो ये है कि जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र भी उतरवा दिया गया, जबकि हिंदू स्त्री के लिए मंगलसूत्र के बडे़ मायने होते हैं.

इधर ग्लास पार्टिशन में मुलाकात के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैजल की ओर से दलील दी गई कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि सुरक्षा कारणों के चलते शीशे की दीवार के बीच मुलाकात कराई जाएगी. वहीं जाधव को काउंसलर एक्सेस के सवाल पर फैजल ने कहा कि यह काउंसलर एक्सेस नहीं था.

जाधव पर पाकिस्तान का अत्याचार

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुलाकात के जारी किए गए वीडियो में खुलासा हुआ है कि कुलभूषण जाधव को वहां प्रताड़ित भी किया गया है. क्योंकि उनके कान और सिर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे.