छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि पकौड़े बनाना भी एक स्किल है और इसमें भी कोई चाहे तो अपना कैरियर बना सकता है।
छिंदवाड़ा में गोंडवाना सभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची आनन्दी बेन ने समझाया कि पकौड़ा बनाना किस तरह कौशल विकास का ही एक हुनर है। राज्यपाल ने कहा कि इसमें कैरियर बनाया जा सकता है। क्योंकि पकौड़े से व्यक्ति होटल खोल सकता है। शुरूवात में भले ही यह बिसनेस सफल न हो, दो साल तक सफल न हो, लेकिन तीसरे साल वह रेस्टारेंट का मालिक बन सकता है और आगे जाकर होटल का मालिक बन सकता है। राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, छोटे-छोटे काम करके ही देश के अनेक उद्योगपति विदेशों तक पहुंच गए हैं, चाहे अंबानी हो या अडानी। उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से संसद में प्रधानमंत्री के समक्ष विपक्ष पकौड़े दिखा रहा था, वह गलत था।

देखे वीडियो

https://youtu.be/cTxU0_K_u9A