सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। शिक्षक संवर्ग की अनुकंपा नियुक्ति, संविलयन, पुनरीक्षित जैसी मांगों की समीक्षा के लिए पंचायत संचालक मो कैसर अब्दुल हक ने 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण फलस्वरूप एरियर्स राशि का भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, उच्च न्यायालय से पारित आदेशों का पालन एवं अंशदायी पेंशन योजना की समीक्षा करेगी और इसकी रिपोर्ट संचालक को सौंपेगी।

वहीं कमेटी के गठन पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाया है। कर्मचारी संघ के राजेश चटर्जी ने कहा एरियर राशि का भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, संविलियन अंशदायी पेंशन की मांग लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधि से लेकर शासन- प्रशासन सभी को ज्ञापन सौपा गया था। हमारी मांग के लिए जो नियम कानून है उसका पालन करते हुए मांग पूरा करना था। समिति की आवश्यकता नहीं थी नियम कानून है उसके अनुसार सरकार को लागू करना चाहिए। समिति बनाकर अनावश्यक समय बिताया जाएगा।

ये होंगे समिति में

जेपी तिवारी संयुक्त संचालक वित्त, पंचायत संचालनालय
के सी काबरा संयुक्त संचालक लोकशिक्षण संचालनालय
बी एन मिश्रा उपसंचालक पंचायत संचालनालय
आशुतोष चावरे उपसंचालक लोकशिक्षण संचालनालय