जितेंद्र सिन्हा, राजिम. गरियाबंद पुलिस ने विलुप्त प्रजाति के जीव साल खपरी (पैंगोलिन) के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की गई है.

मामला छुरा थाना क्षेत्र है, जहां ओडिशा निवासी दो युवक जंगल से विलुप्त प्रजाति साल खपरी, जिसे पेंगुलिन के नाम से जाना व पहचाना जाता है, को जीवित हांलात में लेकर भारी रकम में बेचने छुरा क्षेत्र में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने बताया कि काफी दिनों से इन क्षेत्रों से साल खपरी (पैंगोलिन) तस्करी करने का सूचना आ रही थी, जिसके बाद से जिले की पुलिस लगातार तस्करों पर नजर रखी हुई थी.

जिंदा पेंगुलिन को लाने की मिली सूचना

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 केयू 2844 में साल खपरी (पैंगोलिन) को जीवित हालात में रखकर ओडिशा से छुरा की ओर बेचने के लिए आ रहे हैं, सूचना मिलते ही छुरा पुलिस ने कोसमी रोड तलाब के पास चुरकीदादार तरफ आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकवाया गया और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल नम्बर का मिलान करने के बाद पीछे बैठे युवक के पास रखे थैला को चेक दिया तो जीवित हालत में एक साल खबरी (पैंगोलिन) मिला. मामले में हेमलाल पटेल (65 वर्ष) और रंजीत बाग (24 वर्ष) निवासी साराबोंग जिला नुवापाड़ा ओडिशा को गिरफ्तार किया गया है.

ओडिशा के जंगल से पकड़े थे साल खपरी को

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि साल खपरी (पैंगोलिन) को वे ओडिशा के जंगल से पकड़े थे, और भारी रकम में बेचने वे ओडिशा सीमा से छत्तीसगढ़ के छुरा थाना क्षेत्र में घूम रहे थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 123 / 2018 धारा 9,39,(ख) 20,50 अ 50 ब 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की गई है.