नीलम शर्मा, पन्ना। हीरों के लिए विश्वविख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रुंझ नदी में इन दिनों हीरा तलाशने वालाें का मेला लगा हुआ है। हीरे की तलाश करने हजारों लोगों ने डेरा डाल रखा है। इनमें पन्ना जिले के साथ-साथ ही छतरपुर, सतना, रीवा और यूपी के बांदा जिले से भी लोग आ रहे हैं। इसमें पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो रुंझ में बन रहे डैम से निकली मिट्टी में हीरा ढूंढ रहे हैं।

जन्म से पहले मौत: गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस खाई में गिरी, शिशु की कोख में मौत, महिला घायल, ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

जिले के अजयगढ़ जनपद में विश्रामगंज घाटी के नीचे रुंझ नदी में इन दिनों डैम का निर्माण चल रहा है। जहां से भारी मात्रा में मिट्टी खोदी गई है। जिसमें हीरा मिलने वाली चाल भी बड़ी मात्रा निकली है। यही वजह है कि यहां पर अपनी किस्मत आजमाने हजारों की संख्या में मजदूर पहुंच रहे हैं। वे मिट्टी में हीरे की तलाश कर रहे हैं। सुबह से शाम तक नदी किनारे मेला सा लगा रहता है। डैम की मिट्‌टी को नदी के पानी में धो कर उसमें हीरे की तलाश करते हैं। यह प्रकिया करीब एक सप्ताह से जारी है।

बीजेपी ने की राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा: MP में पंकजा मुंडे और रामशंकर कठेरिया बनाए गए सह प्रभारी, मुरलीधर राव बने रहेंगे प्रभारी

वहीं ​उत्तरवन वन मंडल के विश्रामगंज रेंज की टीम द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। विगत दिनों वन विभाग के अमले ने मौके से 30 लोगों को पकड़ा था। इनसे 12 बाइक भी बरामद की है। विश्रामगंज के रेंजर जेपी मिश्रा ने बताया कि जब्त बाइक डिवीजन कार्यालय में रखवाई है और यहां हीरा मिलने की अफवाह सुनकर पन्ना जिले सहित छतरपुर,सतना, रीवा एवं उप्र के मजदूर आ रहे हैं। जो वन संपदा को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इसलिए हमारे द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Exclusive: जबलपुर के दो निजी गोदामों से 129 मीट्रिक टन यूरिया जब्त, कृषि विभाग और विपणन संघ की टीम ने की कार्रवाई

वहीं हीरा व्यापारियों के दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। वे नदी किनारे हीरा तलाशने में लगे लोगाें पर नजर रख रहे हैं। हीरा मिलने पर ये लोग व्यापारियों से डीलिंग कराते हैं। दोनों ओर से अपना कमीशन लेते हैं। लोगों का दावा है कि कुछ को यहां से बड़े-बड़े हीरे मिले हैं। हालांकि अभी किसी को हीरा मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

AUDIO: किसान ने लहसुन के सही दाम नहीं मिलने पर कृषि मंत्री को फोन कर बताई परेशानी, जवाब मिला- लहसुन-प्याज मेरे विभाग में नहीं आते, मूंग की खेती करने की दी सलाह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus