टोक्यो। टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक्स में महिला एकल क्लास 4 वर्ग टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में भारत की भाविना पटेल को हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. इसके साथ ही पैरालंपिक्स के टेबल टेनिस में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं.

भाविना को रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 झाउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी. इसके पहले भाविना ने शनिवार को सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. टोक्यो पैरालंपिक्स में यह भारत का पहला पदक है.

भाविना की जीत पर पूरा देश गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि विलक्षण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया! वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ घर आएंगी. उसके लिए बधाई. उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी.

इसे भी पढ़ें : Breaking News: ड्रग्स मामलाः इस अभिनेता को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

बता दें कि गुजरात के मेहसाणा जिले की रहने वाली भाविना पटेल ने 13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया, जहां वह दिव्यांगों के लिए आईटीआई की छात्रा थी. बाद में उन्होंने दृष्टिदोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा और इसी खेल को अपनाने का फैसला किया. उन्होंने अहमदाबाद में रोटरी क्लब के लिए पहला पदक जीता था.