रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कल से लागू होने वाले लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने आम जनता से अपील की. इसके साथ ही खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों को जागरूक करने पूरे शहर में निकल पड़े और माइक के जरिए अनाउंस कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

पिछले कुछ दिनों से पूरे रायपुर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बड़े हैं. इसे लेकर विधायक विकास उपाध्याय बेहद ही गंभीर हैं. पिछले दिनों फीवर क्लीनिक से लेकर कोविड-19 की जाँच करने आम जनता के सुविधा के लिए निःशुल्क जाँच केन्द्र की शुरुआत दीनदयाल ऑडिटोरियम में कराई थी और इस केन्द्र में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंच कर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं.

विकास उपाध्याय इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर रायपुर जिला में लॉकडाउन लगाए जाने की आवश्यकता को लेकर लम्बी चर्चा की थी. कल जिला प्रशासन ने इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर इस पर अंतिम निर्णय लिया कि 21 सितम्बर रात 9 बजे से 28 सितम्बर तक पूरे जिला में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसी को कड़ाई से पालन करने व कराने विकास उपाध्याय खुद शहर में निकल कर खुली गाड़ी में सवार हो कर माईक से अपील कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक वे रायपुर का एक चौथाई हिस्सा भ्रमण कर चुके थे. जिसमें राजकुमार कालेज विवेकानंद आश्रम आमापारा चौक अग्रसेन चौक तेलघानी नाका राठौर चौक रामसागर पारा तात्या पारा चौक शारदा चौक जय स्तम्भ चौक मालवीय रोड कोतवाली चौक सदर बाजार सत्ती बाजार, लाखे नगर, रायपुरा, सरोना,डूमर तालाब,मोहबा बाज़ार से होते हुए अन्य रूट पर जारी था.