शादीशुदा जिंदगी में प्यार और तकरार होना लाजमी है. पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंकझोक तो होती ही रहती है. ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कोई बात होने पर पत्नी अपनी नाराजगी दिखाने के लिए पति से बात करना बंद कर देती है. इतना ही नहीं घर के किसी सदस्य से हुई नोंकझोक का गुस्सा भी पति पर ही उतरता है.

ऐसे में पति यही सोचते हैं कि बाकी लोगों की नाराजगी मुझ पर जताने का क्या मतलब है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इससे निपटने के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप बहुत आसानी से अपनी रूठी हुई बीवी को मना पाएंगे. साथ ही आपकी बीवी खुश भी हो जाएगी और आपके बीच की नाराजगी ज्यादा दिनों तक नहीं बनी रहेगी.

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष भावनात्मक तौर पर थोड़े कमजोर नजर आते हैं. तभी आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं छोटी से छोटी बात पर भी नाराज हो जाती हैं और कई बार इमोशनल होने के कारण रोने भी लगती हैं.

हालांकि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को मनाना भी काफी आसान होता है. वहीं अगर आपकी पत्नी के साथ भी आपको इन चीजों का सामना करना पड़ता है, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी पत्नी का जुड़ाव आपसे भावनात्मक रूप से जरूर होना चाहिए, क्योंकि इमोशन्स में बहकर कई बार वे ऐसा कदम भी उठा बैठती हैं जो आपके रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर सकता है.

उनसे आराम से बात करें

 

आपकी अपनी पत्नी से कितनी भी लड़ाई क्यों न हुई हों, लेकिन इस दौरान बातचीत का पूरी तरह से खत्म होना सही नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं और आपसे उनका कनेक्शन धीरे-धीरे खत्म हो सकता है. पति-पत्नी के बीच लगातार बातचीत जारी रहने से लड़ाई-झगड़े जल्द ही सुलझ भी जाते हैं और आपकी पत्नी किसी भी बहस को सीरियस लेना बंद कर देती है. जो आपके साथ उनके कनेक्शन मजबूत करने का काम करता है.

डिनर डेट प्लान करना न भूलें

पति-पत्नी के रिश्ते को बोरिंग बनने से बचाने के लिए कुछ नया करते रहना चाहिए, जिसमें स्पेशल सरप्राइज बड़े काम आते हैं. जब आप अपनी वाइफ के लिए कुछ खास प्लान करते हैं और उन्हें स्पेशल होने का एहसास कराते हैं तो वह बेहद ही इमोशनल हो जाती हैं और आप पर पहले से भी ज्यादा प्यार लुटाना शुरू कर देती हैं. महिलाएं छोटी-छोटी चीजों से खुश हो जाती हैं, जिसमें उनकी कद्र और वेल्यू करना भी शामिल है.

इंटीमेसी भी है जरूरी

 

फिजिकल कनेक्शन का मतलब सेक्स से ही नहीं है. इसका मतलब यह है कि जब वे आपसे रूठी हुई हों, तो कोई रोमांटिक माहौल क्रिएट करें. आप कहीं भी अपनी वाइफ के साथ जाएं तो चलते समय उनके हाथों को पकड़ना, टीवी देखते समय उनके कंधे पर अपने हाथों को रखकर उन्हें अपनी बाहों में लेना, यह सभी नॉन-सेक्सुअल टच उन्हें आपके प्यार का एहसास कराते हैं. इसके अलावा आप अपनी सेक्स लाइफ को तरोताजा बनाए रखकर अपने रिश्ते में नयापन हमेशा कायम रखें. इससे वह आपसे भावनात्मक तौर पर जुड़ाव महसूस करने लगती हैं.

जोक्स क्रैक करना

लड़कियों को हंसाने और मस्ती-मजाक करने वाले लड़के बहुत ही पसंद आते हैं. ऐसे में जब वह आपसे कोई बात रूठकर कह रही हों तो आप भी अपनी पत्नी को चुटकुलों और सेंस ऑफ ह्यूमर से हंसाने का प्रयास हमेशा करते रहें. इससे वह कभी भी बोरिंग नहीं महसूस करेंगी बल्कि गम में भी आपके आसपास रहना चाहेंगी. आपकी हंसाने की आदत उन्हें आपके और भी करीब ले आएगी. आपकी पत्नी इस बात को महसूस करने लगती हैं कि आप उन्हें हर वक्त खुश देखना चाहते हैं, ऐसे में वे आपको छोड़कर जाने का कभी सोच भी नहीं सकती.