टुकेश्वर लोधी, आरंग. अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा (प्रशिक्षु आईएएस) द्वारा बीते 7 मार्च को मंदिर हसौद क्षेत्र में 8 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और एक महिला पटवारी को निलंबित करने को लेकर पटवारी संघ ने विरोध जताया है. जिस पर पटवारी संघ ने गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में 17 मार्च तक पटवारियों को राहत नहीं देने पर 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है.

निलंबित महिला पटवारी पद्मावती का कहना है कि 7 मार्च को होलिका दहन होने के कारण वो अपने घर पर ही राजस्व संबंधित कार्य कर रही थीं. लेकिन अनुविभागीय अधिकारी ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई करते हुए उन्हें निलबिंत कर दिया.

शिकायत मिलने पर की गई कार्रवाई

मामले पर अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो पटवारी अपने हल्के पर अनुपस्थित पाए गए थे, उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं महिला पटवारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.