शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वर्तमान घटनाक्रम को लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोदी सरकार पर हमला बोला. मरकाम ने कहा, जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं एक दिन उनके पीछे काफिले होते हैं. राहुल गांधी एक बहाना है, भाजपा का काम अडानी को बचाना है. सोशल मीडिया में देशभर में कैंपेन किया गया. आज देश का हर नागरिक राहुल गांधी के साथ है. हम लड़ेंगे, जीतेंगे. देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने का जिम्मा हर व्यक्ति का है.

मरकाम ने कहा, नुक्कड़ सभा के माध्यम से हम गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की नाकामियां गिनाएंगे. 4 हजार किमी की पदयात्रा जब राहुल गांधी कर सकते हैं तो देश के लोकतंत्र को बचाने भी लड़ सकते हैं. प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर मोहन मरकाम ने कहा, बस्तर में प्रियंका गांधी का दौरा है. इसके लिए संगठन के लोगों को जिम्मा दिया गया है. एक भव्य महिला सम्मेलन होना है. छग की महिलाएं आत्मनिर्भर हो, इसके लिए हम काम कर रहे हैं.

बस्तर से सत्ता के रास्ते को लेकर मरकाम ने कहा, बस्तर के रास्ते से सत्ता तक पहुंचा जा सकता है. हर पार्टी का फोकस बस्तर में है. हम शुरू से महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. प्रियंका गांधी के दौरे से महिलाओं को और संबल मिलेगा.

रमन सिंह और गुलाब नबी के बयान पर किया पलटवार

रमन सिंह के दोहरी चुनौती वाले बयान पर पीसीसी चीफ ने कहा, 15 साल जो सरकार के मुखिया रहे है अगर वो ऐसे दोहरे चुनौती का जिक्र करे तो सोचने वाली बात है. उन्होंने प्रदेश के लोगों को ठगने का काम किया. गुलाब नबी आजाद के बयान पर उन्होंने कहा, कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है, लेकिन जो नेता पार्टी छोड़कर जाते हैं वह गुर्राने का काम करते हैं, लेकिन जब वापस आते हैं तब बिल्ली बनकर आते हैं.

जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे

संगठन में बदलाव की सुगबुहाट पर मरकाम ने कहा, केंद्रीय संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी मिलती है उसे हम निभाते हैं. आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. पाठ्य पुस्तक में इतिहास हटाने के फैसले पर उन्होंने कहा, इतिहास को हटाने का काम सरकार कर रही. बच्चे इतिहास से सीखते हैं कि इनका देश निर्माण में क्या हाथ रहा, कैसी भूमिका रही पर इसे ही भाजपा हटाने का काम कर रही तो इस पर भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.