रोहित कश्यप, मुंगेली। कोविड-19 एक संक्रामक रोग है. कलेक्टर अजीत वसंत ने कोविड टीका कारण के लक्ष्य को नयी गति देने के लिए और कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी तारतम्य में दीवाल लेखन और स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर भी लोगों में जागरूकता लाई जा रही है.
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि दीवार लेखन एक ऐसा कार्य है, जिसे लोग आते-जाते पढ़ते हैं और वह उनके मन मस्तिष्क में बैठ जाता है।.उन्होंने कहा कि टीकाकरण निश्चित सुरक्षा सुनिश्चित है. इस के लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है. लोगों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए शपथ ली जा रही है.
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक टीके की पहली डोज नहीं ली है, जिनकी दूसरी डोज लंबित है. उन्होंने स्वयं की परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका लगवाने की समझाइश दी.
जिले में अब तक टीकाकरण
बता दें कि जिले में अब तक 4 लाख 59 हजार 823 लोगों ने टीका लगवाया है, जिसमें से 3 लाख 23 हजार 459 लोगों ने प्रथम डोज और 1 लाख 36 हजार 364 लोगों ने द्वितीय डोज का टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया है.
27 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान
वहीं कलेक्टर अजीत वसन्त ने कहा है कि जिले में 27 नवम्बर को 01 दिवसीय टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा. जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने कोविड अनुकुल व्यवहार और टीकाकरण को लेकर हमारी जागरूकता ही हमे कोरोना से बचा सकती है. पूरी उम्मीद है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और सामाजिक जागरूकता के बलबूते हम कोरोना को मात देकर स्वस्थ मुंगेली जिले का निर्माण करेंगे.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक