प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस ने बड़ा सर्व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करके शक्ति प्रदर्शन किया. इस सम्मेलन में सभी नेता बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. लेकिन इस सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू खराब तबियत की वजह से शामिल नहीं हो पाए.  पीसीसी भूपेश बघेल, मो अकबर, करुणा शुक्ला, प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ग्राम खैरबना के पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में पहुंचे.

पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में करीब 30 हज़ार की भीड़ पहुंची थी. सम्मेलन में मोहम्मद अकबर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर जमकर बरसे. अकबर ने कहा कि 15 सालों से डॉक्टर रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं. लेकिन 15 सालों में मुख्यमंत्री ने एक भी ऐसा काम नहीं किया कि आने वाली पीढ़ी उनको याद करे. वे यहां एक भी उद्योग धंधा स्थापित नहीं करा पाए.

अकबर ने कहा कि  7 दिसंबर 2003 को मुख्यमंत्री बनकर पहुंचे डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था कि वे कबीरधाम जिले से आए हैं. ये जिला वृष्टि छाया क्षेत्र के अंदर आता है. जिसमें हर दो-तीन साल में अकाल की स्थिति निर्मित होती है. उन्होंने कहा था कि इसके स्थाई समाधान के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की ज़रुरत है. अकबर ने कहा कि इस बात को उन्हें बोले 15 साल बीत चुके हैं लेकिन समाधाान और कार्ययोजना तो दूर उन्होंने इस विषय पर चर्चा तक नहीं की. अकबर ने कहा कि जिले के सभी बड़े बांध – गहराखार बांध, सिरपानी बांध, गोबरा डाइवर्सन, सरोदा बांध- सब कांग्रेस के बनाए हुए हैं.

अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक बार कहा था कि 1 रुपये में मिलने वाला चावल कोई भी बंद नहीं करा सकता. लेकिन अब मुख्यमंत्री खुद भी चाहें तो बंद नहीं करा सकते  क्योंकि 2013 में दिल्ली की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून बनाकर इसे कानूनी रुप दे दिया है. उन्होंने बताया कि देश की 125 करोड़ जनता में से दो तिहाई आबादी इसका लाभ ले रही है. कांग्रेस ने खाने के अधिकार को कानूनी अधिकार बना दिया.

अकबर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों का कर्जा माफ होगा. बिजली का बिल हाफ होगा. सभी को 35 किलो चावल दिये जाएगें. उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र -जहां पेशा कानून लागू है- उसे छोड़कर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी.

इस सम्मेलन में करुणा शुक्ला पहुंची लेकिन ताम्रध्वज साहू के नहीं पहुंच पाने पर उनका संदेश पढ़कर सुनाया गया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के एक पिछड़ा वर्ग के नेता को कांग्रेस ने पूरे देश के पिछड़े समाज का अध्यक्ष बनाया है.