हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे हुए हैं. राजीव भवन में मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे और प्रेस कांफ्रेन्स को भी संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए पुनिया ने शराबबंदी को लेकर बनी कमेटी में विपक्षी पार्टियों के विधायकों के शामिल नहीं होने पर कहा कि भाजपा का एजेंडा विरोध करना है, वो करते रहेंगे. कमेटी अध्ययन कर रही है. वहीं संगठन विस्तार और निगम मंडल में नियुक्ति पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश के आने के बाद ही चर्चा किया जाएगा. गैस सिलेंडर के बढ़ें दाम पर कहा कि महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है और उनका बजट फेल हो गया है.

मुख्यमंत्री के आने के बाद होगी चर्चा

संगठन विस्तार और निगम मंडल में नियुक्ति पर पीएल पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश के विदेश से लौटने के बाद सभी लोग आपस में मिल बैठकर चर्चा करेंगे, उसके बाद ही तय होगा. उससे पहले नहीं होगा.

केंद्र सरकार का बजट फेल

गैस सिलेंडर के बढ़ें दम पर कहा कि महिला कांग्रेस इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. पिछले 6 महीने में 6 बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, लेकिन पहली बार 150 रुपए बड़ा है. अब केंद्र सरकार को लगता है अभी नजदीक कोई चुनाव नहीं है. बिहार का चुनाव आएगा 2021 में, तो उससे पहले दाम कम कर देंगे. महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है और केंद्र सरकार का बजट फेल हो गया है, बाकी प्रदेशों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में थोड़ी सी बचत है. क्योंकि किसानों को कर्ज माफी हुई, ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी हुई, उससे धन की उपलब्धता है, लेकिन पूरे हिंदुस्तान में बुरी हालत है. देश में पैसा भी नहीं है रोजगार भी नहीं है और महंगाई लगातार बढ़ रही है.

विरोध करना है बीजेपी का एजेंडा

शराबबंदी को लेकर बनी कमेटी में विपक्षी पार्टियों के विधायकों के शामिल नहीं होने पर कहा कि भाजपा का एजेंडा विरोध करना है. वह करते रहेंगे, लेकिन कमेटी बनी है उसको समय लग रहा है. परीक्षण करने में अध्ययन करने में तो समय तो लगेगा. अनावश्यक रूप से तूल ना दे. घोषणा पत्र के हर एक वादों को 5 साल में पूरा किया जाएगा. शराबबंदी को लेकर कमेटी अध्ययन कर रही है, उनसे कहेंगे कि जल्दी अध्ययन कर ले, लेकिन अध्ययन के बिना यह नहीं हो पाएगा.

कांग्रेस के वोट आप की तरफ हुए शिफ्ट

दिल्ली में चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आए. यह हम स्वीकार करते हैं. बैठक कर इसकी समीक्षा की जाएगी. उसके पहले जो नेता बोल रहे हैं उनका व्यक्तिगत विचार होगा, वह पार्टी की राय नहीं है. 4 पर्सेंट वोट हमने पाया है, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी को वोट जनता देना चाहती थी, लेकिन उनके मन में यह भी था कि भाजपा को हराना है. इसलिए कांग्रेस को जो वोट देना चाहते थे वह भी अंतिम समय में आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गए. हार पर विस्तार से गहन अध्ययन किया जाएगा.

आरक्षण पर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

पीएल पुनिया ने कहा कि आज एक प्रेस कांफ्रेन्स करना है. 12, 13 और 14 फरवरी में पूरे भारत के सभी राज्यों में इस प्रेस कांफ्रेन्स का आयोजन किया जाना है. एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को लेकर यह पीसी की जा रही है. इसी बिंदु पर 16 फरवरी से पहले हर प्रदेश मुख्यालय पर इस विषय के ऊपर धरना प्रदर्शन आयोजित की जानी है. इसी के सिलसिले में दौरे पर आया हूं. बैठक में इसी पर विचार विमर्श करेंगे. जिला पंचायत के कल चुनाव है उस पर भी सभी से चर्चा होगी.