नई दिल्ली . प्रभु श्री राम के जन्म को पूरे देश में मनाया जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म चैत्र नवरात्र की नवमी को मनाया जाता है और इस दिन को दुर्गानवमी में भी कहा जाता है. राम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामनवमी की पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी लोगों से अपने जीवन के हर क्षेत्र में भगवान राम के आदर्शों का अनुकरण करने को कहा.

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव पर मनाये जाने वाला हर्षोल्लास एवं समृद्धि से परिपूर्ण यह त्योहार हमें नि:स्वार्थ सेवा का संदेश देता है तथा प्रेम, करुणा, मानवता और बलिदान का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपने जीवन के हर क्षेत्र में भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए और हमें भारत को एक गौरवपूर्ण राष्ट्र बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करना चाहिए.’’