जालौन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट और इटावा को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश के छठे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस परियोजना की नींव प्रधान मंत्री द्वारा 2020 में रखी गई थी और यह परियोजना अब पूरी हो चुकी है. जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्य में 14,850 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित चार लेन के साथ परिवहन सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे. जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था. जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे. जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था. जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी. उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है.”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का यूपी में स्वागत है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो रहा है. सभी बुंदेलखंड वासियों को बहुत बधाई. सीएम ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. कोरोना के बावजूद 28 माह में एक्सप्रेस-वे तैयार हो गया. जालौन में शत-प्रतिशत लोगों को घरौनी मिली. एक्सप्रेस बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनेगा.