नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अम्फान तूफान प्रभावित दो राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. कोरोना संक्रमण काल के बाद ऐसा 83 दिनों के बाद हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से बाहर निकले हों.
बता दें कि उनका आखिरी दौरा 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट का था. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं. वे अम्फान के कारण पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे, वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाद में समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे ओडिशा जाएंगे.

चक्रवाती तूफान अम्फान ने ओडिशा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. हालांकि बंगाल की तुलना में यहां कम नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ओडिशा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का दौरा करने की अपील की थी. जिसके कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए दौरे का फैसला लिया था.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बनर्जी के साथ एक विशेष सर्वेक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा भी जाएंगे. कार्यक्रम के मुताबिक यहां वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ लगभग 1.30 बजे राज्य में चक्रवाती तूफान अम्फन के कारण हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.