राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली। बैठक में विभिन्न जिले के कलेक्टर (DM) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। वहीं जिलों में चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का फीडबैक लिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टर  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन पर छतरपुर की तारीफ की।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: सीएम हाउस के लिए निकले ‘मिर्ची बाबा’, गौ वंश पर अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री निवास के बाहर देंगे धरना

जिलाधिकारियों और संभाग आयुक्तों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर जिले की प्रशंसा करते हुए कहा कि छतरपुर में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन 37% से 97% हो गया। यह बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। यह उपलब्धि कैसे प्राप्त की गई ,यह कई जिलों के लिए सीखने का विषय है। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह एक नए सबक के समान है।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: गलत इंजेक्शन से व्यापारी की मौत पर डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस ने क्लीनिक को किया सील, होम्योपैथिक की डिग्री लेकर एलोपैथिक से करता था इलाज 

पिछड़े जिलों में विकास को प्रगति देता है एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट 

इससे पहले पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि देश में पहले आंकड़ों में आर्थिक विकास दिखता रहा, लेकिन आजादी के इतने सालों बाद भी देश के कई जिले पीछे रह गए। इन जिलों पर पिछड़े जिलों का टैग लगा दिया गया। एक तरफ सैकड़ों जिले प्रगति करते गए और पिछड़े जिले और पीछे होते गए। समग्र रूप से जब परिवर्तन नजर नहीं आता है तो जो जिले काम कर रहे हैं उनमें भी निराशा आती है।पीएम मोदी ने कहा कि आज एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, देश के आगे बढ़ने के अवरोध को खत्म कर रहे हैं। आप सबके प्रयासों से, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव का छलका दर्दः ‘महाराज’ समर्थकों पर पार्टी का माहौल खराब कराने का लगाया आरोप, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus