अगर आपका बैंक अकाउंट देश के सबसे बड़े दूसरे बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की है. कही ऐसा न हो कि आपको ये जानकारी न हो और आप एटीएम से पैसे न निकाल पाएं. (CM भूपेश बघेल का ये वीडियो जरूर देखे)

पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. पीएनबी ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए ये कदम उठाया है. बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 1 दिसंबर से पीएनबी 2.0  (पीएनबी, eOBC, eUNI) वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बेस्ड कैश विदड्रॉअल सुविधा लागू करने जा रहा है. यह जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. इसके साथ ही ग्राहकों को इस बारे में मैसेज कर सूचित किया जा रहा है. पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी बेस्ड होगी. यानी इन नाइट आवर्स में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं.

जरूर देखे Videoः कियारा आडवाणी ने बताया, इन 3 चीजों में आता है बहुत मजा

न लें टैंशन, ऐसा करेगा ये पूरा सिस्टम काम

ये सिस्टम पीएनबी एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा. यह ओटीपी सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा. इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा. यानी यदि आपको रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने है तो आपको अपने साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला मोबाइल अपने साथ लेकर जाना होगा.