देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी द्वारा माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड (PNB Micro Rupay Credit Card) पेश किया गया है. इस क्रेडिट कार्ड में वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड पॉइंट और जीरो जॉइनिंग फीस जैसे कई फायदे दिए जा रहे हैं. इस क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को लाउंज का भी लाभ दिया जाएगा.

आपको 50,000 रुपये की लिमिट मिलेगी (PNB Micro Rupay Credit Card)

माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड को लेकर पीएनबी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें इस कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है. पोस्ट के मुताबिक, पीएनबी माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 50,000 रुपये की सीमा दी जाएगी. इसकी खास बात यह है कि इस कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं देनी होती है और न ही कोई अन्य दस्तावेज जमा करना होता है.

पीएनबी माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड पर लाभ उपलब्ध (PNB Micro Rupay Credit Card)

पीएनबी माइक्रो रुपे क्रेडिट कार्ड पर आपको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लाउंज की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का भी लाभ दिया जाता है. RuPay क्रेडिट कार्ड होने के कारण आप इसे UPI से लिंक करके भी भुगतान कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड में आपको शॉपिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट का भी फायदा मिलता है.

पीएनबी रुपे प्लेटिनम कार्ड (PNB Micro Rupay Credit Card)

पीएनबी द्वारा रुपे प्लेटिनम कार्ड भी शून्य वार्षिक और ज्वाइनिंग शुल्क (तिमाही में एक बार कार्ड का उपयोग करने के लिए) के साथ पेश किया जाता है. इसमें आप 300 रिवॉर्ड पॉइंट इकट्ठा करने के बाद रिडीम कर सकते हैं.

इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी लाउंज की सुविधा दी जाती है. उपयोगिता बिलों, रेस्तरां में कार्ड का उपयोग करने आदि पर कैशबैक दिया जाता है. इस कार्ड के माध्यम से आप 300 व्यापारियों पर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.