रायपुर। आज दिन भर की प्रमुख ख़बरों लोगों की निगाहें केंद्र सरकार से दी गई छूट और फिर बाद उसे लेकर आए निर्देशों पर रही. केंद्र सरकार ने पहले लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के साथ-साथ अन्य दुकानों के लिए छूट दी जाएगी. लेकिन आज दोपहर बाद यह जानकारी आई कि अभी सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए छूट दी जाएगी. बाकी सभी यथावथ रहेगी. इसके साथ-साथ कई और प्रमुख ख़बरें रही जिसे आप विस्तार से पढ़ सकते हैं, बुलेटिन में नीचे लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं…

नोटबंदी की तरह लॉकडाउन करने से हुआ नुकसान 

कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बिना तैयारी के लिए सीधे लॉकडाउन कर दिया गया. यह ठीक उसी तरह से लिया गया फैसला जैसे नोटबंदी का लिया गया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर फैसला सोच-समझकर लिया होता है तो आर्थिक नुकसान नहीं होता. अभी तक 14 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं. आने वाले हफ्तों में लाखों के नौकरी जाने की आशंका है ! कांग्रेस ने पूछा है कि क्या भाजपा सरकार के पास उनकी मदद करने की कोई योजना है?

स्पा, सैलून और शराब दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद राज्यों में सभी दुकानों के खुलने पर अभी सस्पेंस बरकरार है. केंद्रीय कैबिनेट सचिव की राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक हुई. जिसके बाद फिलहाल सभी तरह के दुकानों के खोलने पर रोक लगा गई है. सरकार ने तय किया है कि लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा. वहीं केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी कह दिया है कि अभी सभी तरह की छूट नहीं दी गई है. स्पा, सेलून और शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. दूसरी गृहमंत्रालय से मिले निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ में जारी लॉकडाउन के बीच अब सिर्फ दवा, दूध किराना और सब्जी की दुकानें ही खुलेंगी.

प्रदेश लौटने के घर नहीं जाएंगे छात्र

कोटा से छात्रों को लाने के लिए छत्तीसगढ़ 97 बस रवाना हो चुकी है. बस के साथ पुलिस, डॉक्टरों की एक पूरी टीम भेजी गई है. सरकार ने कहा कि छात्रों के लौटने के बाद उन्हें 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. छात्रों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. रायपुर लौटने के बाद छात्रों की सीधे घर वापसी नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने दो कार्यक्रमों की शुरुआत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी के बच्चों के समग्र विकास के लिए चकमक अभियान की शुरुआत की है. महिला एवं बाल विकास विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से तैयार इस कार्यक्रम से आंगनबाड़ी बच्चों को घर पर ही रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.  इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास की प्रक्रिया को घर तक बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से तैयार किए गए ’सजग कार्यक्रम’ की शुरूआत की गई.  इस दौरान मुख्यमंत्री ने हल्बी एवं गोंडी बोली में दो पुस्तिका ’मोद्दोल डाका’ और ’पहिल डांहका’ और छत्तीसगढ़ की स्थानीय बोलियों के विकासखंड वार नक्शा का विमोचन भी किया. गोंडी बोली में मोद्दोल डाका एवं हल्बी बोली में पहिल डांहका का अर्थ ’पहला कदम’ होता है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दंतेवाड़ा के बिंजाम गांव के दो बच्चों लिपिका और कविता अनुसुईया तथा उनके पालकों ललिता नेताम और राजो बाई नेताम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बात भी की.

तहसीलदार ने कर दिया जानलेवा हमला !

केन्द्र सरकार ने लॉक डाउन में दुकानें खोलने की छूट दे दी है. केन्द्र के आदेश की खबर मीडिया में आने के बाद एक व्यापारी को अपनी दुकान खोलना महंगा पड़ गया. जुर्माना के विवाद को लेकर आक्रोशित तहसीलदार ने एक व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में व्यापारी का सिर फट गया. वहीं बीच-बचाव करने आए उसके बेटे की भी अधिकारी ने पिटाई कर दी. घायल व्यापारी को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक चालान के बाद दोबारा चलान फिर पटाने को लेकर हुआ है. घटना के बाद पीड़ित के परिजन थाने पहुँचे. हालांकि थाने में व्यापारी और प्रशासन के बीच समझौता हो गया. और तहसीलदार ने अपनी गलती के लिए पीड़ित व्यापारी से माफी भी मांग ली. जिसके बाद किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं लिखाई गई.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zZ97kxHeZPg[/embedyt]