रायपुर। राजधानी में नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस रोज कार्रवाई कर रही है. रायपुर बस स्टैंड से पुलिस ने बुधवार को 6 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 40 हजार रुपए है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : दिव्यांग बालिका ने पैरों से भरे हुनर के रंग, जीता प्रथम पुरस्कार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कालीबाड़ी बस स्टैंड में एक व्यक्ति बस का इंतजार कर रहा है. जिसके पास बैग में गांजा है. पुलिस मौके पर पहुंची और उसको पकड़ लिया. जिसके बाद पूछताछ में तस्कर की पहचान जीबारधन पेरा ओडिशा निवासी के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें : आईपीएल में सट्टा खिला रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी और नगद बरामद

तस्कर का बैग चेक करने पर बैग के अंदर प्लास्टिक की पैकेटों में 6 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 245/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई.