पुरुषोत्तम पात्र,गरियबन्द। जिले के कई इलाकों में तस्कर बड़े पैमाने पर ओडिशा की शराब लाकर बिक्री कर रहे हैं. ओड़िशा से आने वाली शराब पर पुलिस ने यहां बड़ी कार्रवाई की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ओड़िशा से शराब लाकर बेचते हुए सुपेबेड़ा से दो तश्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से कच्ची शराब के 90 पाउच समेत बाइक जब्त की है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपेबेड़ा में ओडिशा से आई कच्ची शराब, पाउच में बिक रही है. जिसके बाद आज देवभोग पुलिस ने सुपेबेड़ा के पंचम आडील उम्र 40 वर्ष व उसके चचेरे भाई पवन आडील को ओड़िशा की कच्ची शराब के 90 पाउच को बेचते रंगे हाथों पकड़ है.

आरोपी परला ओड़िशा से शराब लेकर निकले व सीमा पार आते ही सुपेबेड़ा से लले गांव में शारब  बेचते हुए सुपेबेड़ा की ओर आ रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम को मिली. थाना प्रभारी ने तुरंत टीम रवाना कर आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से एक बाइक जब्त की गई है. आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गरियाबंद न्यायलय पेश किया गया,जंहा से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि तीन दिन पहले पुलिस ने कुम्हडी कला में 200 नग पाउच जब्त किए थे थाना प्रभारी ने शराब खपाते हुए आरोपी तरूण डोंगरे को गिरफ्तार थी.

थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि अवैध शराब खपाने में जुड़े लोगों की पहचान हो रही है, बेहतर होगा कि वो लोग इस काम को बन्द कर सुधर जाए, अन्यथा इसी तरह कार्रवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. आज 90 पाउच शराब के जब्त किए गए हैं. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.