बिलासपुर. पुलिस ने सोमवार को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया. सीएसपी सिविल लाइन औऱ सीएसपी कोतवाली ने अलग-अलग टीम बनाकर आकस्मिक चेंकिंग की. इस दौरान शहर के आउटर कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में जांच की. सुबह सूनसान गलियों में दबिश दी गई. इस दौरान दर्जनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. इस अभियान में 50 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि समय-समय पर ये अभियान सतत जारी रहेगा.

गौरतलब है कि एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर में बढ़ते हुए अपराधों को ध्यान में रखते हुए आउटर के कालोनियों एवं सूनसान इलाके मे आकस्मिक चेकिंग का आदेश दिया था. आदेश के परिपालन में  सीएसपी सिविल लाइन आरएन यादव एवं 3 निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर तोरवा क्षेत्र में एवं सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया एवं 3 निरीक्षक के निर्देश में पुलिस टीम बनाकर सरकंडा क्षेत्र में आउटर कालोनियों की सूनसान गलियों में सुबह-सुबह दबिश देकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान अधिक से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई.