सुशील सलाम. कांकेर. जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के गोमे के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई. जिसमें बीएसएफ के एक जवान को गोली लगी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा से जिला पुलिस और बीएसएफ की 35वी बटालियन के जवान नक्सल गश्त पर रवाना हुए थे. उसी दौरान सुबह ग्राम गोमे के जंगलो में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस पार्टी ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के जवान वीरप्पा को पैर में गोली लगी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है.