शिवा यादव,सुकमा. पुलिस को यहां एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने यहां हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है. इस बात की पुष्टी जिले के एसपी अभिषेक मीणा की पुष्टी की है.

बताया जा रहा है कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के सोमागुडम के जंगलों में डीआरजी और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक महिला नक्सली की मौत हो गई है. जिसके शव को भी बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ शाम 4 से 5 बजे के आस-पास हुई थी,जब डीआरजी के जवान जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे.

ज्ञात हो कि मारी गई नक्सली की पहचान पुलिस ने हूंगी के रूप में की है. जो पीजीएलए केडर में सक्रीय थी और नक्सली गतिविधियों में पिछले 6 से 7 वर्षों से शामलि थी. हालांकि पुलिस ने अभी ये आशंका जताई है कि ये नक्सली गोलापल्ली एलओएस रैंक की हो सकती है.

बता दें कि इन दिनों नक्सली एक बार फिर अपने पैर बुरी तरह पसारने लगे हैं. जिसका नतीज है कि वे लगातार सुरक्षाबलों को टारगेट कर रहे हैं. जिससे कुछ दिन पूर्व हुई मुठभेड़ में सुरक्षबल के दो जवान भी शहीद हो गए थे.

वहीं  बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में हुई पुलिस कार्रवाई से भी नक्सली पस्त हैं. जिसमें अब तक कई नक्सिलयों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन नक्सलियों को तब ज्यादा झटका लगा था जब इसी जिले में शुक्रवार को एक साथ कुल 7 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया था.

सर्मपण करने वाले नक्सलियों में चार इनामी नक्सली भी शामिल थे. इनमें से एक पर सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम और अन्य तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित कियाा था. आपको बता दें कि सर्मपण करने वाले नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल थी,जिन्होंने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की बात कहकर एसपी के सामने सर्मपण किया था.