लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी. प्रदेश में मौसम ने इन दिनों पूरी तरह करवट बदला हुआ है. जिसका नतीजा है कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त हो गया है. बात यहां तक पहुंच गई है  कि अब कुछ नालों के उफान के कारण मुख्य मार्ग भी पूरी तरह बाधित है. जिसके चलते अाम लोगों को तो आने-जाने में काफी मशक्कत तो करना ही पड़ रहा है. वहीं अब मरीजों को ले जाने वाली 102 महतारी एक्स्प्रेस के पहिए भी थम गए हैं.

प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हालांकि , पुल-पुलिया धंसने तथा सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की खबरें आ रही है. कुछ क्षेत्र अभी भी जलमग्न है जिससें लोगों की जान आफत में है. कुछ ऐसे ही हालात बालोद के डौंडी क्षेत्र का भी है. जहां डौंडी चारामा मुख्य मार्ग पर स्थित दिघवाडी नाला भी उफान पर है.  बताया जा रहा है कि यहां दिघवाडी नाला अपनी सामान्य स्थिति से 4 फीट ऊपर बह रहा है. इतना ही नहीं नाले के उफान पर होने से पानी पूरी तरह से पुल के ऊपर बह रहा है और पुल भी पूरी तरह डूब गया है.

जिसके चलते डौंडी चारामा मुख्य मार्ग भी पूरी तरह बाधित है. इतना ही नहीं आज सड़क मार्ग पर बाधित होने के अलावा यहां घंटों जाम भी लगा रहा,जिसमें सैकड़ों गाड़िया फंसी रहीं. इसमें मरीज को ग्राम टूटा लेने जा रही 102 महतारी एक्सप्रेस भी पुल पार कर ग्राम आमाडूला नहीं जा सकी और घंटों इंतजार करने के बाद बिना मरीज को लिए वापस लौट गई. बता दें कि पुल के डूब जाने से आस-पास के कुल 15 गांवों का संपर्क भी टूट गया है.

देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OMJwuqj_eig[/embedyt]