बालोद। प्रदेश के हर जिले में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर हर जिले में पुलिस संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रख रही है. संदिग्ध पर आरोप साबित होने पर उन पर आगे की कार्रवाई की जाती है. ऐसा ही अभियान बालोद में चलाया जा रहा है. जहां युवा पीढ़ी को नशे की ओर जाने से रोका जा रहा है और उन्हे नशे से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया.

नशे की इन तमाम चीजों को देखते हुए बालोद जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने एक मुहिम छेड़ दी है. जिसके जरिए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताया जाएगा और भविष्य में होने वाली परेशानियों से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा. इस अभियान के लिए सभी थानों की ओर से उस क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में जाकर लोगों को नशे से निजात दिलाने की कोशिश बालोद पुलिस की ओर से की जाएगी.

लगातार युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते एक तरफ जहां अपराधों में इजाफा हो रहा है तो वहीं अधिकांश सड़क दुर्घटना का कारण नशा ही सामने आता है. जिसके लिए यह मुहिम छेड़ी गई है.