कांग्रेस नेता की एक चिठ्ठी से कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. इस चिठ्ठी में कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की साजिश के बारे में कुछ जानकारी दी गई है. ये चिठ्ठी सोनिया गांधी के नाम लिखी गई है.

ये चिठ्ठी मुंबई कांग्रेस के महासचिव और पूर्व सांसद संजय निरुपम के बेहद करीबी माने जाने वाले विश्वबंधु राय ने लिखी है. राय ने अपने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस को खत्म करने की साजिश सहयोगी शिवसेना और एनसीपी कर रही हैं. लगातार हर मोर्चे पर कांग्रेस को मिटाने का प्रयास यह दोनों पार्टियां कर रही हैं.

कांग्रेस का एनसीपी और शिवसेना के साथ गठबंधन आत्मघाती साबित होगा. सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में लिखा गया कि महाविकास अघाड़ी सरकार में हमारे सहयोगी दल सोची समझी रणनीति बनाकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं,

आरोप है कि एनसीपी दीमक की तरह कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रही है. विश्वबंधु का कहना है कि कांग्रेस को निरंतर दबाने का प्रयास शिवसेना और एनसीपी के नेता कर रहे हैं. ऐसे में यह गठबंधन पार्टी के लिए भविष्य में नुकसान दे साबित हो सकता है.

और क्या-क्या इस चिठ्ठी में कहा गया है वो आप यहां पढ़ सकते है…

Click: जाने किस बाबा ने दिया था नरेंद्र मोदी को ये आशीर्वाद…